लखीमपुर खीरी, यूपी। लखीमपुर खीरी पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन्होंने पूरी रात पुलिस लाइन में काटी है और एलान किया है कि वह तब तक यहां से नहीं जाएंगे, जब तक उन्हें पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं दिया जाता है.

राकेश टिकैत बोले- सरकार पूरा करे अपना वादा, मंत्री को बर्खास्त कर उनके बेटे को किया जाए गिरफ्तार

 

बता दें कि कल आम आदमी पार्टी का डेलिगेशन पंजाब के सह प्रभारी और विधायक राघव चड्ढा के नेतृत्व में लखनऊ से लखीमपुर के लिए रवाना हुआ था. इस प्रतिनिधिमंडल में पंजाब के नेता विपक्ष हरपाल चीमा और आम आदमी पार्टी पंजाब के विधायक बलजिंदर कौर, कुलतार साधोआ और अमरजीत भी शामिल हैं, लेकिन उन्हें लखीमपुर खीरी के पास ही रोक लिया गया.

 

यूपी पुलिस ने हिरासत में आप नेताओं को लिया

 

जिसके बाद AAP (आम आदमी पार्टी) के नेताओं ने सड़क पर ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया गया था. पुलिस ने वहां से उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस लाइन में रखा है. आम आदमी पार्टी नेताओं ने वहीं पर खाना खाया और पूरी रात गुजारी.

मृतक किसानों के घर पहुंचीं पूर्व सांसद सावित्री बाई, पुलिस ने की अभद्रता, धक्का-मुक्की करते हुए बाल खींचकर जबरन गाड़ी में बैठाया

 

पंजाब के नेता विपक्ष हरपाल चीमा ने कहा कि उन्हें पुलिस लाइन के भीतर हिरासत में रखा गया, मगर हम तब तक यहां रहेंगे, जब तक हमें पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं दिया जाता है. वह जिम्मेदार पार्टी के नेता हैं और विश्वास दिलाते हैं कि उनके वहां जाने से किसी तरह का विवाद या उपद्रव नहीं होने वाला है. यही कारण है कि सरकार को उन्हें पीड़ित परिवारों से मिलने देना चाहिए.

 

बीजेपी के गुंडे खुलेआम घूम रहे हैं- कुलतार सिंह संधवां

 

आम आदमी पार्टी किसान विंग प्रधान कुलतार सिंह संधवां का कहना है कि उत्तर प्रदेश में बिना एलान की इमरजेंसी लगा दिया गया है. किसी भी राजनेता को वहां जाने नहीं दिया जा रहा है. विपक्षी पार्टियों को परेशान किया जा रहा है, वहीं भाजपा के गुंडे खुलेआम घूम रहे हैं और सत्ता पक्ष का विरोध करने वालों पर दबाव बनाया जा रहा है. मगर हम डरने वाले नहीं हैं, हम पीड़ित परिवारों से मिलने आए हैं और मिलकर ही वापस जाएंगे.

 

तीन मृतक किसानों का हुआ अंतिम संस्कार, गुरुविंदर सिंह का फिर होगा पोस्टमार्टम, परिजनों ने लगाया ये आरोप

 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत रविवार को हो गई थी. मृतकों में 3 बीजेपी कार्यकर्ता और एक उनका ड्राइवर था. बाद में घायल स्थानीय पत्रकार की भी मौत हो गई. इधर इसे लेकर देश की सियासत गर्म है. यूपी सरकार ने लखीमपुर खीरी में धारा 144 लगा दी है और वहां बाहर से किसी का भी आना प्रतिबंधित कर दिया है. किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर लगा है. इधर योगी सरकार ने पंजाब के किसी भी शख्स को उत्तर प्रदेश में एंट्री नहीं देने के निर्देश जारी किए हैं.

Sanjay Raut Convenes With Rahul Gandhi Over Lakhimpur Kheri Violence