लखनऊ. यूपी से एक और बड़ी खबर आ रही है. AAP सांसद संजय सिंह को छोड़ा गया है. रिहा के बाद संजय सिंह अपनी टीम के साथ लखीमपुर रवाना हो गए हैं. बता दें कि लखीमपुर को लेकर सरकार रणनीति बदल सकती है. अब हो सकता है सभी को जाने की अनुमति मिल जाए.
बता दें कि सीतापुर के बिसवां में करीब दो दिनों से नजरबंद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को भी मंगलवार रात औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया था. यूपी पुलिस ने संजय सिंह और 15 अन्य को आईपीसी की धारा 151/107 के तहत उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. अब उन्हें छोड़ दिए गए हैं. रिहा होने के बाद सीधे संजय सिंह लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो चुके हैं.
संजय सिंह ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा खत लिखा है. उन्होंने उत्तर प्रदेश की लखीमपुर घटना पर कई सवाल पूछे. आप सांसद ने नए वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुप्पी पर भी सवाल उठाया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.