शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हफ्ते में दो बार मध्य प्रदेश की तारीफ की है. जिसको लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छता, अमृत योजना और स्ट्रीट वेंडर को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर ने जो कर दिखाया उससे पीएम ने सबकों सीखने के लिए कहा.
दरअसल, पीएम स्वामित्व योजना के हितग्राहियों से बात कर रहे थे. जहां उन्होंने कहा कि हम टीवी पर देखते हैं कि एमपी गजब है. स्ट्रीट वेंडर योजना का काम भी मध्य प्रदेश में सबसे अच्छा हुआ. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अमृत योजना को लेकर भी जो काम किया जा रहा है उसको लेकर भी प्रधानमंत्री ने संतुष्टि जताई. मेट्रो को लेकर जल्द काम पूरा होगा जो पैसे केंद्र से आने थे वो भी मिल चुके हैं.
इसे भी पढ़ेः फ्लैट में चल रहा था जुए का खेल, 11 गिरफ्तार, 71 हजार रुपए जब्त
खराब सड़कों को लेकर बोले भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खराब सड़कों को जल्द सुधारा जाएगा. आज से काम शुरु हो गया है. सबी नगरीय निकाय को पैसे भी जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर तक सभी सड़कें दुरुस्त कर ली जाएगी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक