भोपाल। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को भड़की हिंसा को लेकर मध्य प्रदेश की सियासत भी गर्म हो गई है. पक्ष-विपक्ष लगातार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी बीच घटना को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आया है.

इसे भी पढ़ें ः PM मोदी ने एक हफ्ते में MP की 2 बार की तारीफ, स्वच्छता-अमृत योजना और स्ट्रीट वेंडर को लेकर जाहिर की खुशी

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना में कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आया है. मौत किसी की भी हो, दुखद होती है लेकिन एक मौत पर बोलना और दूसरे पर खामोश रहना संवेदना नहीं, सिर्फ सियासत है.

इसे भी पढ़ें ः अजब MP की गजब कहानीः अप्रैल में हुई महिला की मौत, सितंबर में लगी कोरोना वैक्सीन और सर्टिफिकेट भी हुआ जारी

बता दें कि रविवार को दोपहर बाहर लखीमपुर खीरी में आंदोलनकारी किसानों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. इस हिंसक झड़प में 8 लोगों की मौत हो गई. इनमें 4 किसान और 3 बीजेपी के कार्यकर्ता और एक ड्राइवर शामिल है. किसानों की ओर से आरोप लगाया गया है कि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने किसानों को रौंद दिया. जिसके बाद आक्रोशित किसानों से बवाल कर दिया.