नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारतीय रेलवे (Indian Railways) के कर्मचारियों को नवरात्रि से पहले तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों के लिए इस साल के प्रॉडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (Bonus) का ऐलान कर दिया है. रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के बोनस देने का ऐलान किया गया है. पिछले साल यह अमाउंट 17 हजार 951 रुपए था. इस फैसले से 11.56 लाख रेलवे कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. इससे रेलवे पर 1985 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. दशहरे से पहले इन कर्मचारियों को बोनस का भुगतान हो जाएगा. रेलवे हर साल अपने कर्मचारियों को बोनस देती आ रही है. पिछले साल भी कोरोना संकट के समय रेल कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस मिला था.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि आमतौर पर रेलवे के कर्मचारियों को दशहरे के पहले ही बोनस (Bonus) का भुगतान हो जाता है. इस साल भी ऐसा ही होगा. उन्होंने बताया कि इस साल यूं तो रेलवे की आर्थिक स्थिति वैसी नहीं है, जैसे आम दिनों में होती थी. फिर भी इस साल भी 78 दिन का बोनस दिया जा रहा है. इस फैसले से 11.56 लाख रेल कर्मचारी लाभान्वित होंगे. इससे रेलवे पर 1985 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.
इसी साल जुलाई महीने में सरकार रेलवे र्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ा चुकी है. इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 से लागू की गई है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक