नई दिल्ली। हवाला रैकेट में शामिल जेट एयरवेज की एक 25 वर्षीय एयर होस्टेस को साढ़े 3 करोड़ रुपए की डॉलर के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार की गई एयरहोस्टेस का नाम देवाशी कुलश्रेष्ठ है. एयरहोस्टेस खाना लपेटने के फॉइल में डॉलर को लपेट कर रखी थी.

डायरेक्ट्रेट आफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने इस मामले में हवाला ऑपरेटर अमित को गिरफ्तार किया है. डीआरआई ने हवाला ऑपरेटर अमित के विवेक विहार स्थित घर में छापामार कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई में 3 लाख कैश और 1600 डॉलर डीआरआई ने बरामद किया था.

अमित मल्होत्रा दिल्ली के विवेक बिहार में टूर एंड ट्रेवल का बिजनेस करता है,  उसकी मुलाकात पिछले साल अगस्त में दिल्ली-हांगकांग की फ्लाइट में हुई थी. जिसके बाद उसकी एयर होस्टेस से दोस्ती हुई और उसने उसे पैसों का लालच देकर इस काम के लिए मनाया था.

तकरीबन साल भर पहले एयरहोस्टेस ने लव मैरिज किया था, उसके पति को इस बाबत कोई भी जानकारी नहीं है कि वह हवाला रैकेट में शामिल है. बताया जा रहा है कि एयरहोस्टेस दो महीने में सात बार तकरीबन 10 लाख यूएस डॉलर हांगकांग पैसा ले जा चुकी है.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=VC3ervTO-YE[/embedyt]