रायपुर। कवर्धा में हुए विवाद को लेकर सियासी संग्राम जारी है. भाजपा इस मामले को लेकर अब राजभवन तक जाने वाली है. कल भाजपा के बड़े नेता जहाँ कवर्धा दौरे पर थे, आज उन्होंने प्रेसवार्ता कर सरकार पर कई आरोप भी लगा दिए. भाजपा नेताओं ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले में न्यायिक जाँच की मांग की है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हम कवर्धा के हालात का जायज़ा लेने गए थे. कवर्धा में नवरात्रि के पहले पुराना ध्वज हटाकर नया लगाने की परंपरा रही है. ध्वज लगाने के बाद अधिकारियों को बुलाया गया. अधिकारियों ने दुर्गेश देवांगन को बुलाकर ध्वज निकलवाया. इसके ठीक बाद एक भीड़ आई और दुर्गेश को अधिकारियों की मौजूदगी में पिटा गया.

इसके बाद दोनों समुदायों के बीच झड़प के हालात बने. एक समुदाय से जुड़े लोगों के ख़िलाफ़ ज़्यादा एफआईआर दर्ज की गई. दूसरे समुदाय के कम लोगों के ख़िलाफ़ प्रकरण बना. कई ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ भी एफआईआर दर्ज की गई, जो वहां नहीं थे. छत्तीसगढ़ सरकार के संरक्षण में कम चल रहा है. घटना को लेकर कलेक्टर-एसपी ज़िम्मेदार है, लेकिन अब तक किसी पर कार्रवाई नहीं हुई.

धरमलाल कौशिक ने कहा कि बीजेपी इस मामले में कल राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी. हम इस पूरे मामले में न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं. दूसरे समुदाय के ऐसे लोग जिनके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज हुई है, लेकिन गिरफ़्तारी नहीं हुई. ऐसे लोगों की गिरफ़्तारी की जाए. बेवजह गिरफ़्तार किए गए लोगों की निशर्त रिहाई की जाए.

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस घटना की तैयारी लंबे समय से की जा रही थी. 3 तारीख़ को घटना को रोका जा सकता था. भगवा ध्वज शौर्य का प्रतीक है. सनातन परम्परा का प्रतीक है. ये बीजेपी, कांग्रेस का झंडा नहीं था.

धर्मातरंण के मामले को हम लगातार उठा रहे हैं. प्रशासन ऐसे मामलों को संरक्षण दे रहा है. कवर्धा में पथराव शुरू करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों नहीं हुई. इस घटना का ही विरोध था कि गाँव-गाँव से लोग 5 तारीख़ को वहां पहुंचे. शहर के बाहर बीस हज़ार से ज़्यादा लोगों ने चक्काजाम किया. प्रशासन की नादानी की वजह से घटना घटित हुई.

मुख्यमंत्री हाईकमान को खुश करने उत्तर प्रदेश की सैर कर रहे हैं. गृहमंत्री लापता है. प्रभारी मंत्री अज्ञातवास पर हैं. पीड़ित परिवारों से मिलने की मांग हमने की थी, लेकिन हमें सर्किट हाउस में रोक दिया गया. हमने लोगों से अपील की है कि शांति व्यवस्था बनी रहे.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus