सुप्रिया पांडेय, रायपुर। राजधानी रायपुर में अब रास गरबा, डांडिया और भजन के आयोजन की अनुमति मिली. जिला प्रशासन ने नवरात्रि के दिन जारी आदेश किया है. आयोजन स्थल की क्षमता के आधार पर 50% लोग शामिल हो सकेंगे.

रायपुर में कार्यक्रम का आयोजन रात 10 बजे तक ही कर सकेंगे. आयोजन स्थल पर प्रवेश और निकासी द्वार की पृथक व्यवस्था होगी. नवरात्रि पर्व में रास गरबा, डांडिया और भजन संध्या की धूम देखने को मिलेगी.

जारी आदेश के मुताबिक आयोजन स्थल की क्षमता का 50 प्रतिशत और 200 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति मिली है. साथ ही आयोजन में शामिल होने वाले लोगों को कोविड के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिया गया.

 

इसे भी पढ़ेः शाहरुख के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी पर साध्वी प्रज्ञा का बड़ा बयान, कहा- अब भारत में सिर्फ देशभक्त रहेंगे