नई दिल्ली। रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल दिल्ली से 10 अक्टूबर से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शुरू होने वाली हैं. चूंकि अभी लगातार त्योहार हैं. दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली, छठ, भाईदूज जैसे त्योहार लगातार आने वाले हैं. इनमें से दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ बहुत बड़े त्योहार हैं और अधिकतर लोग विभिन्न जगहों से अपने घर इन्हें मनाने के लिए लौटते हैं.

एक बार फिर दिल्ली में कैप्टन अमरिंदर सिंह, PM मोदी से हो सकती है मुलाकात

 

अभी ट्रेनें फुल चल रही हैं और सीटों की अनुपलब्धता बनी हुई है. लोगों को लंबी वेटिंग लिस्ट का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उनकी ये समस्या 10 अक्टूबर से शुरू होने वाली ट्रेनों के कारण काफी हद तक सुलझ जाएगी.

 

8 ट्रेनों की घोषणा

दिल्ली से 10 अक्तूबर से त्योहार विशेष रेलगाड़ियां शुरू होने जा रही हैं. फिलहाल 8 ट्रेन की घोषणा की गई. आगे इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी. नवरात्र के मौके पर इनमें दो ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए भी है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बिहार और उत्तर प्रदेश के उन रूटों की पहचान की जा रही है, जहां पिछले साल दिवाली और छठ पर ट्रेन फुल या मांग अधिक रही थी. इसकी पहचान होने के बाद जल्द ही इन रूट्स पर त्योहार स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जाएगी.

दिल्ली : जिनके पास राशन कार्ड नहीं, उन्हें भी मिलता रहेगा राशन

 

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, कुछ डिब्बे रिजर्व रखे जाएंगे. उन्हें जरूरत पड़ने पर अंतिम समय में इस्तेमाल किया जाएगा. फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें केवल कुछ समय-सीमा के लिए चलाई जाती हैं. इसके अलावा कुछ क्लोन ट्रेन चलाई जाएंगी, जिन्हें व्यस्त रूटों पर आगे भी यात्री उपयोग कर सकेंगे. रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि बुकिंग काउंटर और आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट और वेबसाइट से ही टिकट खरीदें, ताकि फ्रॉड की संभावना नहीं रहे. गौरतलब है कि 2020 में दिल्ली से करीब 40 से अधिक त्योहार विशेष ट्रेन चलाई गई थी. इनमें से करीब 90 फीसदी ट्रेन बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए थीं.

Ashish Mishra Summoned for Questioning by UP Police

 

8 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का एलान

01633/ 01634 नई दिल्ली-कटरा 10 अक्टूबर

01676/ 01675 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर 11 अक्टूबर

01662/ 01661 आनंद विहार-सहरसा 11 अक्टूबर

01671/ 01672 आनंद विहार- कटरा 11 अक्टूबर

01670/ 01669 नई दिल्ली-दरभंगा 11 अक्टूबर

01660/ 01659 नई दिल्ली-बरौनी 12 अक्टूबर

01668/ 01667 आनंद विहार-जयनगर 12 अक्टूबर

01674/ 01673 दिल्ली-वाराणसी 12 अक्टूबर