स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 6 विकेट से हरा दिया है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 6 विकेट पर 134 रन बनाए. जवाब में पंजाब ने 13 ओवरों में 4 विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया. पंजाब की जीत के हीरो कप्तान केएल राहुल रहे, जिन्होंने नाबाद 98 रन बनाए.

पंजाब के कप्तान ने अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के जड़े. चेन्नई सुपरकिंग्स ने लगातार तीसरी हार झेली है. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पंजाब किंग्स को 135 रनों का लक्ष्य दिया. डुप्लेसी ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज 20 रनों तक नहीं पहुंच पाया. जडेजा ने नाबाद 15 रन बनाए. धोनी 12 रन बनाकर आउट हुए.

चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ महज 10 रन बनाकर आउट हो गए. मोइन अली तो खाता ही नहीं खोल सके. पावरप्ले में चेन्नई की टीम सिर्फ 30 रन ही बना पाई. इसके बाद रॉबिन उथप्पा भी महज 2 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए.

चेन्नई के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और अंबाती रायडू भी महज 4 रन बनाकर आउट हो गए. 10 ओवर में चेन्नई ने महज 53 रन ही बनाए. धोनी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और 12 रन बनाकर आउट हुए. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट लिये.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, शाहरुख खान, सरफराज खान, माेइजेस हेनरिक्स, हरप्रीत बरार, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.

सीएसके की प्लेइंग-11: फाफ डुप्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, राॅबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोस हेजलवुड.

राजधानी में बेखौफ बदमाश: स्कूली छात्र की बेल्ट और घूसों से की पिटाई, सोशल मीडिया पर मारपीट का VIDEO VIRAL 

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus