नई दिल्ली. उत्तर भारत के लोग इस समय ठंड से बुरी तरह से परेशान हैं. ट्रेन से लेकर प्लेन तक घंटों देरी से चल रहे हैं. देश और दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में ठंड की मार से लोग परेशान हैं. ठंड से इंसान तो क्या रेगिस्तान तक परेशान हो गया है.

शायद ही पहले आपने सुना होगा कि रेगिस्तान में कभी बर्फ पड़ी हो लेकिन कभी अपने गर्म मौसम के लिए पूरी दुनिया में सहारा रेगिस्तान में इस बार बर्फ की चादर पड़ गई है. इस अनूठी घटना की फोटोज सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं. सहारा रेगिस्तान दुनिया का सबसे गर्म इलाका है. यहां गर्मियों में तापमान 55 से 60 डिग्री के बीच चला जाता है. इस बार ठंड ने इस रेगिस्तान को भी चपेट में ले लिया है. आप खुद तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से रेत पर बरफ की चादर ढक गई है.

इस बर्फ को देखकर ये बर्फ का पहाड़ लग रहा है.

कभी यहां बर्फ की बजाय रेत की चादर होती थी.

कभी गर्म रेत पर इन दिनों बर्फ की चादर चढ़ गई है.

करीब चालीस साल बाद सहारा रेगिस्तान में बर्फ की चादर बिछी.