![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। शिक्षा विभाग के संवर्धन शिविर में शिक्षकों का दर्द छलक पड़ा. देवभोग शिविर में 800 से ज़्यादा शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को लेकर शिविर में आवेदन दिया.
शिविर में इतने बड़े पैमाने पर आए आवेदन पर संभागीय संचालक JP रथ ने कहा कि संवर्धन शिविर शिक्षकों से जुड़ी समस्या का समाधान करता है. इस अभियान का पहला शिविर देवभोग में लगाया गया. जहाँ लगभग 800 आवेदन मिले हैं. जिनमें से सिर्फ़ 60 प्रतिशत आवेदन लंबित भुगतान को लेकर है. मौक़े पर ही कुछ समस्याओं का समाधान होता है बाक़ी आवेदन संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के आधार पर समाधान करने के लिए दिया गया है.
इसे भी पढे़ं : कुकर्मी को सजा-ए-मौत: दुष्कर्म और हत्या के अपराधी को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, 7 साल की मासूम से रेप और दी थी खौफनाक मौत…
आपको बता दें पंचायत विभाग से शिक्षा विभाग में शिक्षकों का संविलियन किया गया था. इस दौरान के 700 शिक्षकों के ढाई करोड़ रुपया का अब तक हिसाब किताब नहीं हुआ है जिसमें से 60 शिक्षकों की रिकवरी 71.54 लाख अब तक वापस नहीं मिले हैं.
इसे भी पढे़ं : IGAU में 30 करोड़ की विकास कार्यों का लोकार्पण: CM भूपेश ने कहा- कृषि का विकास और किसानों का कल्याण हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता
कल यहाँ होगी सुनवाई
रथ ने बताया कि इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए कल महासमुंद ज़िले के बाग़बहारा में संवर्धन शिविर का आयोजन किया जाएगा.
इन मुद्दों में होती है सुनवाई
1. सेवा पुस्तिका का अद्यतनीकरण – समस्त प्रविष्टियाँ
2. उच्च परीक्षा / प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने विभागीय अनुमति
3. मकान, ज़मीन, वाहन क्रय करने की विभागीय अनुमति
4. अर्जित अवकाश, चिकित्सा अवकाश, संतानपालन अवकाश आदि की स्वीकृति एवं प्रविष्टि
5. वेतन नियमितीकरण, वेतन-वृद्धि
6. एरियर्स राशि का भुगतान
7. क्रमोन्नत वेतनमान / समयमान वेतनमान निर्धारण
8. कोष लेखा एवं पेंशन की टीप का अनुपालन (सेवा पुस्तिका में)
9. अधिक भुगतान की वसूली सुनिश्चितीकरण
10. जी.पी.एफ़. (एडवांस/पार्ट फ़ायनल) आवेदन पत्र का निराकरण
11. बिना अनुमति/सूचना के तथा दीर्घावधि तक अनुपस्थित कर्मचारियों का अवकाश निराकरण
12. NPS जमा राशि (L.B. के रूप में संविलियन के पूर्व) के लिए पत्राचार
13. पंचायत/नगरीय निकाय – वेतन निर्धारण एवं अन्य एरियर्स भुगतान की स्थिति व आवेदन
14. लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण
15. कोरोनाकाल में मृतकों के स्वत्व-भुगतान, अर्जित अवकाश, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, एनपीएस, अ.नियुक्ति
इसे भी पढे़ं : कोरोना मुक्त होता प्रदेश, 18 जिलों में 7 अक्टूबर को नहीं मिले कोविड-19 मरीज …
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक