शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के उपचुनाव में नामांकन दाखिले के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस का प्रचार शुरु हो गया है. इसी बीच उपचुनाव में धर्म की भी एंट्री हो चुकी है. बीजेपी चुनाव प्रबंधन संयोजक भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. वहीं कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने बीजेपी पर तगड़ा पलटवार किया है.
दरअसल, बीजेपी चुनाव प्रबंधन संयोजक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेसी इसलिए कन्या पूजन नहीं करती क्योंकि उसे एक वर्ग के नाराज होने का डर है. उन्होंने कहा कि हमारा कन्या पूजन करना धर्म है, हम उन्हें देवी का स्वरूप मानते हैं. कांग्रेस इस सब में विश्वास नहीं रखती है.
इसे भी पढ़ें ः विकास के दावे को मुंह चिढ़ाती ये तस्वीरः इस गांव में आने के लिए नहीं है सड़क, गर्भवती को 8 किमी पैदल चलकर ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
वहीं बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने पलटवार करते हुए कहा कि विजय दशमी के दिन हिंदू सनातन धर्म का झंडा लहराते हैं. बीजेपी अपना झंडा फहराने की बात कर रही है, ये शर्मनाक कृत्य है. उन्होंने कहा कि चुनाव विकास पर होना चाहिए, लेकिन बीजेपी धर्म पर लड़ रही है. भारतीय जनता पार्टी ढोंगी पार्टी बन गई है.
बता दें कि बीजेपी ने उपचुनाव को लेकर नवरात्रि प्लान तैयार किया है. इसमें बीजेपी सभी उपचुनाव वाली सीटों के हर बूथ पर कन्या पूजन कार्यक्रम कर रही है. साथ ही घर-घर जाकर भी कन्या पूजन करेगी. यह प्लान चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में तैयार किया गया.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक