रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने चावल वितरण को लेकर कांग्रेस सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है. इसे लेकर कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है. प्रदेशव्यापी प्रदर्शन पर तीखा पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि मुद्दा विहीन भाजपा बेबुनियाद, तथ्यविहीन आरोपों के आधार पर जनता में भ्रम पैदा कर गुमराह करने का असफल प्रयास कर रही है.

भूपेश सरकार गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना के साथ जनता से किए गए वायदों को पूरा करते हुए अग्रसर है. भाजपा का यह प्रदर्शन नौटंकी मात्र है, झूठे आरोप हैं. कोरोना काल से उपजे संकट के दौर में भाजपा मोदी सरकार की बेरुखी को देखते हुए, पूर्व से ही कांग्रेस भूपेश सरकार ने गरीबों को 35 किलो चावल मुफ्त वितरण देना शुरू करवाया था.

केंद्र सरकार ने 5 किलो चावल देने की घोषणा की थी. केंद्र, राज्य के केवल 51. 20 लाख राशन कार्ड धारियों के लिए प्रधानमंत्री योजना का निशुल्क चावल का आवंटन दिया गया है, जबकि राज्य शासन द्वारा 58.91 लाख परिवारों को निशुल्क चावल का वितरण नवंबर 2021 तक किया जाएगा.

इससे स्पष्ट है कि केंद्र से प्राप्त आवंटन से अधिक चावल का वितरण राज्य शासन द्वारा किया जा रहा है, तथा अतिरिक्त वितरण किए जा रहे चावल की सब्सिडी राज्य शासन द्वारा वाहन की जा रही है.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, छग देश का पहला राज्य है जहां आबादी की 97 प्रतिशत जनसंख्या को राज्य में पहली बार कांग्रेस भूपेश सरकार सर्वभौम पीडीएस के तहत अंत्योदय, अन्नपूर्णा, निराश्रित, निःशक्तजन, एपीएल वर्ग को खाद्यान्न का लाभ दे रही है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus