दिल्ली. IPL 2021 के आखिरी दिन के मैच के बाद ये तय हो गया है कि कौन-कौन सी टीमें प्लेऑफ में पहुंच गई है. आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी टीमों ने हर संभव प्रयास किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी. वहीं, कल हुए आखिरी मैच के बाद इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है.
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2021 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. इससे पहले चेन्नई, दिल्ली और बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी. जिसमें अब कोलकाता भी शामिल हो गई है.
इसे भी पढ़ें – T20 World Cup 2021 : नई जर्सी में दिखाई देगी टीम इंडिया, BCCI ने ट्वीट कर बताया कब होगी लॉन्च …
वहीं, अब KKR 11 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शारजाह में एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी. वहीं 10 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा.
KKR ने इस तरह किया क्वालीफाई
5 बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. मुंबई ने आईपीएल 2021 लीग में आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 235 रन बनाए थे, जो उसका आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक स्कोर है. लेकिन मुंबई का नेट रन रेट माइनस में था.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
ऐसे में उसे हैदराबाद के खिलाफ कम के कम 170 रनों से जीत दर्ज करनी थी. लेकिन हैदराबाद 193 रनों पर ही सीमट गई. जिसके बाद मुंबई की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई और KKR ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया.
बता दें कि इससे पहले साल 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने IPL का खिताब अपने नाम कर लिया था. साल 2012 में भी KKR प्लेऑफ से बाहर होते-होते रह गई थी, लेकिन प्लेऑफ में आकर जितने के बाद खिताब अपने नाम कर लिया था.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक