रायपुर। सुकमा में स्वास्थ्य संयोजक की ड्यूटी के दौरान तबियत खराब होने से छुट्टी नहीं मिलने से मौत हो गई. जिसको लेकर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ में आक्रोश है. जिसको लेकर हजारों स्वास्थ्य सयोंजक सुकमा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे. सभी कर्मचारियों की मांग है कि मौत के जिम्मेदार बीएमओ को हटाया जाए. कर्मचारियों के इस कदम से दर्जनों स्वास्थ्य विभाग का काम प्रभावित होगा.

इसे भी पढे़ं : माता रानी के दरबार में पहुंचे एसटी आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय, श्रृंगार भेंट कर की पूजा-अर्चना

बता दें कि सुकमा के स्वास्थ्य संयोजक मोहन नाग की ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ गई थी. जिसके बाद भी उन्हे छुट्टी नहीं दी गई. जिससे उनकी मौत हो गई थी. जिसके बाद समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बीएमओ सत्यनारायण राव को हटाने की संघ ने मांग की है. साथ ही कर्मचारियों में सातवां वेतनमान की एरियर राशि नहीं मिलने से भी आक्रोश है. जिसको लेकर बस्तर कमिश्नर एवं संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बस्तर संभाग को अवगत कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की.

इसे भी पढे़ं : कवर्धा में कर्फ्यू के बीच ढील: कलेक्टर ने 4 घंटे दुकान खोलने की दी अनुमति, आम जनता और व्यापारियों को मिली राहत

जिसमें प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता सहित संभाग अध्यक्ष सौरभ गौड़ सहित टीम ने 10 अक्टूबर को जिला सुकमा में प्रेस कान्फ्रेंस व जनप्रतिनिधि से मुलाकात कर,बस्तर संभाग के समस्त जिला को 11 अक्टूबर को सुकमा जिला मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय घेराव करने में शामिल होने अपील की. जिसमें बस्तर सम्भाग के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिले के सदस्यों ने भी सहमति जाहिर करते हुए कहा कि जब भी कर्मचारियों के साथ शोषण, कर्मचारी हित के खिलाफ काम होगा. ऐसा करने वाले अधिकारी को जिम्मेदार पद पर रहने का अधिकार नहीं है. बस्तर कमिश्नर ,संयुक्त संचालक को ज्ञापन देने प्रांताअध्यक्ष टार्जन गुप्ता ,संभाग अध्यक्ष सौरभ गौड़ , समभाग उपाध्यक्ष भूपेश नायक ,शिव भंडारी व दिनेश पराते,आदि मौजूद थे.

इसे भी पढे़ं : पंजाब राज्यपाल को विधायक शैलेश पांडेय ने दिया आदिवासी नृत्य महोत्सव का न्योता…

छिंदगढ़ बीएमओ सत्यनारायण राव को हटाने की संघ ने ठान ली है यदि बीएमओ छिंदगढ़ को 11 तारीख को नही हटाया गया तो प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश जायसवाल प्रदेश सचिव प्रवीण डिडवांसी ,संभाग अध्यक्ष सौरभ गौड़,उपाध्यक्ष भूपेश नायक ,प्रवक्ता द्रुपत राज सेठिया,सचिब आर आर सचिब,जिला अध्यक्ष सुकमा पवन सोढ़ी की अगुवाई में तत्काल अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा की जाएगी और सुकमा जिले के सभी स्वास्थ्य सेवाएं बंद कर अनवरत अनिश्चिकालीन हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक बीएमओ छिंदगढ़ सत्यनारायण राव हट नही जाते.