शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रदेश में गहराते कोयले संकट से बीत राजनीति भी तेज हो गई है। कोयले के संकट को लेकर पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने राज्य की शिवराज सरकार पर हमला बोला है। प्रियव्रत सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोयले को लेकर आज जो हालात बने है, उसके लिए राज्य सरकार और ऊर्जा मंत्री जिम्मेदार हैं। राज्य सरकार अगर समय पर सब्सिडी का भुगतान करती तो आज यह समस्या नहीं होती।

इसे भी पढ़ेः VIDEO: महाकाल मंदिर में ‘रग-रग में इस तरह तू समाने लगा’ गाने पर महिला ने किया डांस, मचा बवाल

पूर्व ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार बारिश की कमी का सिर्फ बहाना बना रही है। मेंटेनेंस नहीं होने के कारण पॉवर प्लांट की कई यूनिट बंद है। विपक्ष का काम है सरकार से सवाल पूछना। वही धर्म कांग्रेस निभा रही है।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर पर निशाना साधते हुए पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि तोमर जी कमलानाथ सरकार में भी थे। सत्ता के लिए इन्होंने पार्टी बदल लिया।

इसे भी पढ़ेः उड़ता ग्वालियरः 20 लाख रुपए के स्मैक के साथ 3 गिरफ्तार, इस साल 7 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ जब्त