नई दिल्ली। फूड सेफ्टी विभाग में बंफर भर्ती निकली है. फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी मैनेजर, फूड एनालिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने ग्रुप ए और अन्य के कुल 254 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया हैं.
इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in पर 8 अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से भी आवेदन कर पाएंगे. आवेदन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2021 से शुरू हो गई है. उम्मीदवार 7 नवंबर 2021 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे.
ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीवारों को 1500 रुपए का आवेदन शुल्क भी भरना होगा. जिसमें से 500 रुपये इंटीमेंशन चार्जेंस के तौर पर लिए जाने हैं. हालांकि एससी, एसटी, EWS, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को सिर्फ इंटीमेशन चार्ज 500 रुपए ही देना है. इन्हें आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा.
इन पदों के लिए होनी है भर्ती
फूड सेफ्टी विभाग में जिन पदों पर भर्ती निकली है, उनमें प्रिंसिपल मैनेजर 1 पद, असिस्टेंट डायरेक्ट 15 पद, डिप्टी मैनेजर 6 पद, फूड एनालिस्ट 4 पद, टेक्निकल ऑफिसर 125 पद, सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर 37 पद, असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) 4 पद, असिस्टेंट मैनेजर 4 पद, असिस्टेंट 33 पद, हिंदी ट्रांसलेटर 1 पद, पर्सनल असिस्टेंट 19 पद, आईटी असिस्टेंट 3 पद और जूनियर असिस्टेंट ग्रेड-1 3 पद शामिल है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक