कपिल मिश्रा, शिवपुरी। प्यार की इस कहानी में आपको इमोशन, एक्शन और ट्रेजेडी का भरपूर डोज मिलेगा। इस खबर को पढ़ने के दौरान किसी फिल्मी कहानी का एहसास होगा। लेकिन ये कोई फिल्मी नहीं बल्कि सच्ची घटना पर आधारित खबर है। शहर का शहर का जिला न्यायालय आज मोहब्बत और उसके दुश्मनों के बीच जंग का अखाड़ा बन गया। इस दौरान जमकर घूसे और थप्पर बरसे। दरअसल डबरा की रहने वाली दो सगी बहनें अपने-अपने प्रेमियों के साथ शादी करने घर से भागकर शनिवार को शिवपुरी जिला कोर्ट पहुंची।

https://www.youtube.com/watch?v=EGDdHghTLUo

उनके इस कदम की जानकारी मौसेरे भाइयों को परिवार वालों ने दे दी। फिर क्या था बहनों के का पीछा करते हुए मौसेरे भाई भी शिवपुरी पहुंच गए।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, शिवराज सिंह-ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 20 नेताओं के नाम

कोर्ट में अंदर जाने से पहले बाहर दरवाजे पर भाइयों ने पहले तो अपनी बहानों को दोनों प्रेमियों से छुड़ाया। उसके बाद दोनों बहनों की बेदम कुटाई कर दी। इतना ही नहीं प्रेमियों के वाहनों में भी तोड़फोड़ की। देख मौके पर भीड़ जमा हो गई और मामला सिटी कोतवाली तक पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में भी प्यार के साइडफिकेट की यह कहानी चलती रही। काफी ड्रामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त लोगों को पकड़कर थान ले आई।

इसे भी पढ़ेः VIDEO: महाकाल मंदिर में ‘रग-रग में इस तरह तू समाने लगा’ गाने पर महिला ने किया डांस, मचा बवाल

किराए पर रहने आए युवकों से हुआ प्यार
युवतियों ने बताया कि राहुल रावत व प्रमोद रावत एक प्रायवेट कंपनी में काम करते थे। उनके मकान में किराए से रहने आए थे। इसी दौरान युवकों से प्यार हो गया। इस बात का पता परिजनों को चला तो उन्होंने शादी कराने से इंकार कर दिया। जान से मारने की धमकी दी। इसलिए हम दोनों के साथ शादी करने के लिए शिवपुरी आए थे।

इसे भी पढ़ेः टिकट नहीं मिलने पर छलका अरुण यादव का दर्द, कहा- हर बार फसल मैं उगाता हूं, काट कोई और ले जाता है

युवतियों के बयान दर्ज कर जांच की जा रही
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने कहा कि दो युवतियों की मारपीट की सूचना मिली थी। तत्काल मौके पर पहुँचकर दो युवतियों ओर एक युवक को थाने पर लेकर आये हैं। युवतियों ने बताया है कि वह प्रेम विवाह करना चाहती हैं। इसके विरोध में उसके मौसी के लड़कों और उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट की। फिलहाल युवतियों के बयान दर्ज कर लिए हैं।उनका मेडिकल कराया जा रहा है। साथ ही डबरा थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई है जानकारी प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ेः MP में इस साल रिकॉर्ड एडमिशनः 6 लाख छात्रों ने कॉलेजों में लिया प्रवेश, इसमें 75 फीसदी सरकारी महाविद्यालयों में