बलरामपुर। कवर्धा विवाद को लेकर बीजेपी कई जिलों में विरोध प्रदर्शन कर रही है. बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में शुक्रवार को बीजेपी कार्यकर्ता सीएम का पुतला दहन कर रहे थे. पुतले पर आग लगी देख महिला आरक्षक बाल्टी में पानी लेकर उसे बुझाने के लिए दौड़ पड़ी. तभी कार्यकर्ताओं ने महिला आरक्षक को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया.

महिला आरक्षक उठकर बड़े अधिकारियों को अपनी पीड़ा और दर्द बयां कर रो पड़ी. महिला आरक्षक को मामूली चोट आई है. मामला वाड्रफनगर चौकी का क्षेत्र का है. घटना के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

महिला आरक्षक वीडियो में बोलती नजर आ रही है कि पुतला जलाने के लिए मार डालोगे क्या ? पुतना जलाते समय मुझे धक्का दिया गया. मैं नीचे गिर गई. महिला आरक्षक रोते हुए अपनी व्यथा बड़े अधिकारियों को बताती रही. हालांकि इस पूरे मामले को वहीं सुलझा लिया गया.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus