लखनऊ. उच्च, माध्यमिक, बेसिक, प्राविधिक, व्यवसायिक शिक्षा विभाग की बैठक शनिवार को लखनऊ के योजना भवन में हुई. बैठक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता हुई. मीटिंग में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी मौजूद रहे. बैठक में धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के योगदान को जमकर सराहा है.

मंत्री प्रधान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में भी उत्तर प्रदेश की भूमिका को अग्रणी बताया है. योजना भवन में मीडिया से धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मेधावी छात्र-छात्राओं के नाम पर गौरव पथ बनाने का काम बेहद प्रेरणादायक है. यह काम शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक भी करेगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने उत्तर प्रदेश में में मेधावियों के नाम पर गौरव पथ बनाए जाने की प्रशंसा की और इसे पूरे देश में लागू करने की जरूरत बताई.

उन्होंने यूपी में एनसीसी में गर्ल्स स्टूडेंट की बड़ी सहभागिता, एनसीईआरटी की सस्ती किताबें उपलब्ध कराना और फीस रेगुलेशन एक्ट लागू करने की भी सराहना की. स्कूली शिक्षा को लेकर योगी जी की सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाया है. यहां के छात्रों को मिलने वाली किताबों को सहज बनाने के लिए यूपी सरकार और एनसीईआरटी ने मिलकर काफी सस्ते दर पर किताबें उपलब्ध करवाई हैं.