मुंबई. मुंबई पुलिस आयुक्त ने फोन टैप करने के संबंध में महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) निदेशक सुबोध जयसवाल को तलब किया है.
मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल को पुलिस ट्रांसफर-पोस्टिंग पर महाराष्ट्र खुफिया विभाग का डाटा लीक करने और फोन टैपिंग के मामले में समन किया है. राज्य पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
सीबीआई निदेशक को एक ई-मेल के जरिए समन भेजा गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जायसवाल से 14 अक्टूबर को उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है. यह मामला भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी रश्मि शुक्ला द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट ‘लीक’ होने से जुड़ा है.
रिपोर्ट में कहा गया था कि जब शुक्ला महाराष्ट्र पुलिस के खुफिया विभाग की प्रमुख थीं तब पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण में कथित तौर पर भ्रष्टाचार हुआ. उस दौरान जायसवाल पुलिस महानिदेशक थे.
इसे भी पढ़ेः VIDEO: महाकाल मंदिर में ‘रग-रग में इस तरह तू समाने लगा’ गाने पर महिला ने किया डांस, मचा बवाल