अजय सूर्यवंशी,जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सड़कों की हालत बेहद जर्जर है. जिले में खराब सड़कों की वजह से आए दिन दुर्घटनाओं में लोगों की मौतें हो रही है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने यातायात पुलिस भी सख्ती बरत रही है. वाहन चालकों को हेलमेट समेत अन्य यातायात के नियमों का पालन करा रही है. पूरे प्रदेश में आइरेड नाम का एक सॉफ्टवेयर शुरू किया गया है. इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के बाद हादसे की वजह का पता लगेगा. फिर उसे संबंधित विभाग तक पहुंचाकर दुर्घटना के कारणों का हल निकालने पर काम किया जा रहा है.

जशपुर जिले में 2016 से अब तक 1545 सड़क हादसों में 889 लोगों की मौतें हो चुकी हैं. सड़क हादसों को रोकने अब यातायात विभाग जिले भर में अभियान चलाकर लोगों से ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाकर हेलमेट पहनने पर जोर दे रहा है. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने जिले में साइबर जागरूकता चलाया जा रहा है. यातायात नियमों को कड़ाई से पालन कराने के लिए कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. शहर के चौक चौराहों में बेरिकेट्स, रेडियम, ब्रेकर समेत एक्सीडेंट ज़ोन को चिंहित कर स्पॉट निरीक्षण कर दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. खराब सड़क की वजह से दुर्घटना हुई, तो सड़क से संबंधित विभाग को सुधार के लिए आदेश दिया जाएगा. जिस जगह पर दुर्घटना हुई, उस जगह पर पेड़ है या वाहन में कमी है या फिर शराब पीकर वाहन चलाने से हादसे का वजह सामने आता है. तो फिर वन विभाग, आरटीओ और पुलिस विभाग को इनमें सुधार के लिए निर्देश दिए जाएंगे.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus