सुप्रिया पांडेय, रायपुर। सोशल मीडिया वालेंटियर के जरिए भाजपा ‘कमल मित्र’ नाम से एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है. इसमें 50 हजार वालंटियर बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष के हाथों होगी. यह बात भाजपा आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी दीपक महस्के ने मीडिया से चर्चा में कही.
भाजपा कार्यालय में बीजेपी आईटी सेल की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मिशन 2023 की तैयारियों पर चर्चा की गई, साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए एक नई रणनीति भी तैयार की जा रही है. दीपक महस्के ने बताया कि बैठक का एकमात्र लक्ष्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़कर फेंकना है. इसके लिए काफी बड़ी रणनीतियां तय की जा रही है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया वालेंटियर में केवल भाजपा के लोग ही नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा से जुड़े लोगों को भी जोड़ा जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Electricity crisis: कोयले की कमी से देश भर में गहराया बिजली संकट, ब्लैक आउट का बना खतरा, ये हैं संकट के 4 कारण
कांग्रेस के प्रोपोगेंडा फैलाने के आरोप पर दीपक महस्के ने कहा कि मेरी सलाह है कि वे पहले प्रदेश को संभाल ले और बेवजह की बातों पर ध्यान देना बंद करें. हम क्या करना चाहते हैं क्या नहीं, उस की कहानियां सुनाना छोड़ दे, बेफिजूल की बातें कर कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है, वो अपने वास्तविक काम से बचना चाह रही है. हमारी रूटीन बैठकें होती है, लगातार ट्रेनिंग भी चलती रहती है.
Read more : Police Camp And Road Protest In Bijapur
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक