सहारनपुर. सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को सहारनपुर के तीतरो पहुंचे. उन्होंने पूर्व मंत्री स्व. चौधरी यशपाल सिंह की 100वीं जयंती पर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद सीधा मंचस्थल पर पहुंच गए. रैलीस्थल के मंच से जनता का अभिवादन करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संबोधन में कहा कि त्योहारों के बाद योगी सरकार के दिन खत्म होने वाले हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसान को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है, लेकिन इनकी सरकार में किसान को गाड़ी से कुचला जाता है. अखिलेश यादव ने मंच से कहा कि मौजूदा सरकार सब कुछ बेचने की तैयारी में है. अखिलेश यादव ने लखीमपुर हिंसा को लेकर कहा कि अपराध में लिप्त केवल हाथ ही नहीं दिमाग भी गिरफ्तार होना चाहिए.