मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वे अपने स्टाइल और फैशन को लेकर काफी चर्चाओं में बनी रहती हैं. हर मौके पर अपने पति विराट कोहली की तरह वे भी बहुत स्टाइलिश नजर आती हैं. अनुष्का की नई फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है. उनकी फिल्म के सेट के बाहर उन्हें स्पॉट किया गया, जिसमें उन्होंने एक जंप सूट पहना है. उसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

इसे भी पढे़ं : बर्थडे गर्ल ने अपने रिश्ते को लेकर की ऑफिशियली घोषणा, किया ये पोस्ट…

अनुष्का के नए ऑउटफिट हर किसी को इंप्रेस किया है. वह इन दिनों मुंबई में रहकर अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रही है. इस दौरान अनुष्का व्हाइट और ब्लू कलर का प्रिंटेड जंपसूट पहने नजर आईं, इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स भी यूज किया था. अपने लुक को एक्ट्रेस ने खुले बालों के साथ सिंपल रखा था. एक्ट्रेस का यह लुक देखते ही बन रहा था. अनुष्का ने जो जंपसूट पहना थी, उसकी कीमत भी हजारों में है.

इसे भी पढे़ं : कंगना रनौत ने रेखा के जन्मदिन पर कही बड़ी बात, कहा – हैप्पी बर्थडे…

अनुष्का शर्मा का ये जंपसूट ‘Isabel Marant Etoile’ कंपनी का है, जिसकी कीमत 728 डॉलर है, जो भारतीय करेंसी के मुताबिक, करीब 54, 695 रुपए है. इससे पहले अनुष्का लंदन में फ्लेयर्ड ब्लू डिस्ट्रेस्ड डेनिम जींस के साथ बेबी पिंक कलर की हुडी पहने नजर आई थीं. उनकी कूल हुडी की कीमत 4,392.31 रुपए है.