मुंबई। क्रूज़ में ड्रग्स मामले पर रेड मारकर अभी तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें आज एक नाइजीरियन नागरिक को भी गिरफ्तार किया है. अभी भी कई लोग NCB के रडार पर हैं. इसी छापेमारी में NCB ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया है. आर्यन खान अभी सलाखों के पीछे है.
एनसीबी ने क्रूज मामले में आर्यान खान और अरबाज मर्चेंट से कथित संबंध रखने वाले ड्रग तस्कर शिवराज रामदास को कल तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री से कई घंटों तक पूछताछ की.
सोमवार को पेश होने के लिए समन किया है. एनसीबी ने शाहरुख के ड्राइवर से भी सवाल-जवाब किए हैं. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कई विदेशी पेडलर के शामिल होने की भी बात कही जा रही है.
इसे भी पढे़ं : रोमांस से भरपूर फिल्म ‘मिल गया मेरा प्यार’ का हुआ मुहूर्त, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होगी शूटिंग
जोनल डाइरेक्टर समीर वानखेड़े ने किया खुलासा
जोनल निदेशक, एनसीबी मुंबई समीर वानखेड़े ने बताया कि NCB मुंबई की एक टीम ने कल कोकीन की कुछ मात्रा के साथ एक नाइजीरियाई नागरिक ओकारो ओजामा को गोरेगांव के ओबेरॉय माल के पास पकड़ा था. इस मामले में यह 20वीं गिरफ्तारी है. उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. यह आरोपी रेव पार्टी के ड्रग सप्लायरों में से एक है.
इसे भी पढे़ं : जंपसूट में स्पॉट हुईं अनुष्का शर्मा, उनके जंपसूट की कीमत जानकर रह जाएंगे दंग…
बता दें कि मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में 20 वीं गिरफ्तारी हुई है. NCB ने नाइजिरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है. NCB ने बताया कि आरोपी रेव पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करता है. गोरेगांव के ओबरॉय मॉल से नाइजिरियन नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक