गाजियाबाद. समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन रविवार को महाराजा अग्रसेन भवन गाजियाबाद में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. राजपाल कश्यप (सदस्य विधान परिषद) ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया था. लेकिन सरकार की दोषपूर्ण नीतियों से अन्नदाता आत्महत्या करने को मजबूर हो गया.

उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे है. लोगों के हक और सम्मान के लिए जातीय जनगणना जरूरी है. जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसकी उतनी भागीदारी सुनिश्चित हो. उत्तर प्रदेश की जनता 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया करके समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए तत्पर हैं.

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद, सपा जिलाध्यक्ष प्रवेश राशिद मलिक, पूर्व विधायक सुरेंद्र मुनि, सदस्य विधान परिषद लाल बिहारी यादव, पूर्व मंत्री रमेश प्रजापति, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ नयन वर्मा, पिछड़ा वर्ग ज़िलाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, महिला सभा जिलाध्यक्ष कमलेश चौधरी, महासचिव पिछड़ा वर्ग हरेश चंद्र प्रजापति, महानगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग के.पी. यादव, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग अमित बाल्यान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.