कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। सिंधिया सुबह 8:10 पर पहुंचेंगे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सिंधिया अपनी दादी राजमाता विजया राजे सिंधिया जी की जयंती कार्यक्रम में शामिसल होंगे। कटोरा ताल स्थित अम्मा महाराज की छत्री पर सुबह 8-30 बजे कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 12:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।