दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपने अखिरी चरण में पहुंच गया है. IPL को ‘इंडियन पैसा लीग’ भी कहा जाता है और ऐसा इसलिए क्योंकि इस मेगा टी-20 लीग में खेलने वाले क्रिकेटर्स करोड़पति से कम नहीं होते. टीमें हर साल लाखों रूपए देकर प्लेयर्स को खरीदती हैं.

बता दें कि कई प्लेयर्स ऐसे भी हैं जो करोड़ों रूपए में बिकते हैं. तो आइए नजर डालते हैं ऐसे ही उन 5 स्टार क्रिकेटर्स पर जिन्हें इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. हम साल 2008 से लेकर 2021 तक इनकी कमाई पर भी गौर करने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें – IPL Playoff : पहले खिताब की कवायद में जुटेगी बेंगलुरु, फिर से खिताब हासिल करने दम लगाएगी KKR …

Virat Kohli

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में RCB के कप्तान Virat Kohli की करेंट सैलरी आईपीएल खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है. उन्हें मौजूदा वक्त में ₹170,000,000 रुपए मिलते हैं. उन्होंने 2008 से लेकर अब तक ₹1,466,000,000 की कमाई की है.

MS Dhoni

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में CSK के कप्तान MS Dhoni की करेंट सेलरी ₹150,000,000 है. Dhoni ने साल 2008 से लेकर 2021 तक ₹1,528,400,000 की कमाई की है.

Rohit Sharma

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में MI के कैप्टन Rohit Sharma की मौजूदा सैलरी ₹150,000,000 है. उन्होंने 2008 से लेकर अब तक ₹1,432,000,000 की कमाई की है.

इसे भी पढ़ें – टी20 विश्व कप : बीसीसीआई कर सकती है चुनी गई टीम में बदलाव? जानिए वजह … 

Suresh Raina

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में CSK के स्टार क्रिकेटर Suresh Raina इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उनकी मौजूदा सैलरी ₹110,000,000 है. उन्होंने 2008 से लेकर अब तक ₹1,107,400,000 की कमाई की है.

AB de Villiers

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में RCB के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज AB de Villiers की करेंट सेलरी ₹1,025,165,000 है. वहीं ‘मिस्टर 360 डिग्री’ ने अब तक ₹110,000,000 रुपये कमाए हैं.