शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जो पुलिस को भी उलझा दिया है. 8 पेज के सुसाइड नोट में ‘चालाक बंदे’ का जिक्र है, जिसने एग्जीक्यूटिव मैनेजर को खुद की जान लेने के लिए मजबूर कर दिया. मैनेजर ‘डबल मीनिंग DK’ की घातक बातों से घातक कदम उठा लिया. होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन सुसाइड से पहले डबल मीनिंग DK’ की पटकथा और पुलिस के लिए मौत का सबूत छोड़ गया है.

VIDEO : एक्ट्रेस सोनिया जा रहीं थीं लखीमपुर खीरी, पुलिस ने कहीं और छोड़ा, बताते हुए रो पड़ीं अभिनेत्री… 

दरअसल, राजधानी रायपुर में शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत एग्जीक्यूटिव मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. होटल मिड टाउन के कमरा नंबर 207 में फांसी लगाकर खुदकुशी की है. पुलिस के मुताबिक दिल्ली निवासी अशोक कुमार का फंदे पर लटकता शव मिला है. होटल के कमरे से 8 पेज का सुसाइडल नोट भी मिला है, जिसमें मृतक ने अपने ही साथी को मौत का जिम्मेदार ठहराया है.

पड़तालः ऑनलाइन दोस्ती, Video Calling ; घुमाना और ..X भी 

मौदहापारा पुलिस के मुताबिक दिल्ली निवासी अशोक कुमार उम्र 35 वर्ष शिक्षण संस्थानों में एडमिशन से संबंधित काम देखता था. दिल्ली में वैष्णवी के एजुकेशन इंस्टिट्यूट भी संचालित करता था. अशोक 8 अक्टूबर को कुछ काम से रायपुर आया हुआ था. मौदहापारा स्थित होटल मिड टाउन में कमरा लेकर ठहरा हुआ था.

UP NEWS : 16 लाख 86 हजार लोगों ने कोरोना को दी मात, अब प्रदेश में एक्टिव केस 142 

होटल के कर्मचारियों ने 9 अक्टूबर को अशोक को देखा भी था, लेकिन बीते दिन 10 अक्टूबर से अशोक अपने घर वालों का फोन उठाना बंद कर दिया था, जिसके बाद उसके घरवालों ने होटल में कॉल कर अशोक से बात कराने को कहा, लेकिन जब होटल के कर्मचारी अशोक के कमरा नंबर 207 पहुंचे तो अशोक बाहर नहीं निकला. कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना देकर होटल का कमरा खुलवाया, तो अशोक कुमार का शव फांसी पर लटकता हुआ मिला.

लिफ्ट देने के बहाने कुकर्म: युवक को घसीटकर झाड़ियों में ले गया शादीशुदा मर्द, फिर किया अप्राकृतिक सेक्स 

कमरे से मिला 8 पन्नो का सुसाइडल नोट

पुलिस ने होटल के कमरे से 8 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें अशोक ने अपने साथी DK पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सुसाइडल नोट के पन्नों में लिखा है कि DK बहुत चालाक बंदा है. वो डबल मीनिंग बात करता है. डी.के मेरे सामने मेरी और दूसरों के सामने दूसरी बात करता है. मेरी मौत का जिम्मेदार डी.के है. उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

VIDEO : एक्ट्रेस सोनिया जा रहीं थीं लखीमपुर खीरी, पुलिस ने कहीं और छोड़ा, बताते हुए रो पड़ीं अभिनेत्री… 

कौन है DK ?

DK और अशोक अच्छे मित्र थे. दिल्ली में दोनों मिलकर शैक्षिक संस्थानों में एडमिशन से संबंधित काम करते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. अशोक कुमार को डी.के को कुछ पैसे अदा करने थे, जिसे अशोक गलत बता रहा था.

क्या कह रही पुलिस ?

इस पूरे मामले में मौदहापारा थाना प्रभारी लक्ष्मी जायसवाल ने कहा कि निजी होटल के कमरे में अशोक कुमार नामक व्यक्ति का शव मिला है. शव का मार्ग कायम कर परिजनों को सूचना दी गई है. मृतक के परिजनों को बुलाकर बयान लिया जा रहा है. सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus