नई दिल्ली। आयकर विभाग की दबिश में दिल्ली की एक कंपनी के लॉकर से 61 करोड़ रुपए की दौलत बरामद की गई है. जिसमें की 20 करोड़ रुपए नगद बरामद हुए हुए हैं. इसके अलावा लॉकर से सोने के बिस्किट और सोने व हीरे जवाहरातों के गहने भी बरामद किया गया है. इन सभी सामनों की कीमत 61 करोड़ रुपए आंकी जा रही है.

20 करोड़ के जो नोट बरामद हुए हैं वे 2000 रुपए के नए नोट हैं. इतनी बड़ी संख्या में पैसा बरामदगी को लेकर यह संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि ये कालाधन हो सकता है, आयकर विभाग इस पूरे मामले की अभी जांच कर रहा है.

बताया जा रहा है कि ये पैसा एक गुटखा निर्माता कंपनी का है, इसके साथ ही कंपनी का बिल्डर फर्म भी है.