नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा इस घटना से जुड़े सवालों पर चुप्पी साधे हुए हैं. सोमवार को जब शर्मा से मीडिया द्वारा लखीमपुर खीरी में हिंसा के प्रभाव पर टिप्पणी करने के लिए कहा, तो वह बिना कोई जवाब दिए चले गए. जब से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है, तब से बीजेपी के ज्यादातर नेता घटना से जुड़े सवालों को टालते दिख रहे हैं.
हालांकि, शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए विधानसभा चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी के प्रचार और अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा जैसे अन्य मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए. प्रियंका गांधी के यूपी के लगातार दौरे के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “हर किसी को प्रचार करने का अधिकार है, लेकिन कुछ लोग हर 4-5 साल के बाद ही अपना घर छोड़ते हैं.” समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा के बारे में बात करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा, “इसका बीजेपी पर कोई असर नहीं होगा.”
इसे भी पढ़ें – लखीमपुर हिंसा : एक और आरोपी गिरफ्तार, वारदात के वक्त काली फॉर्च्यूनर चला रहा था शेखर भारती
यूपी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “योगी आदित्यनाथ सरकार ने अविश्वसनीय प्रगति की है और पिछली सरकार के विपरीत राज्य में वास्तविक विकास किया है. ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि अन्य पार्टियों के विपरीत, हमारी पार्टी वास्तव में विकास में विश्वास करती है.”