लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गवाने वाले किसानों की ‘अंतिम अरदास’ तिकुनिया में हो रही है. हरियाणा के किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने शहीद किसानों श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी हमें धर्म और जातिवाद में बांटना चाहती है. सरकार को हमारी चेतावनी है कि मंत्री को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें वरना देश का किसान अगर बिगड़ गया तो संभालना मुश्किल हो जाएगा.’
गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि यह किसानों की लड़ाई देश की सच्ची लड़ाई है. जहां हिंदू भाई का खून गिरेगा, वहां सीख भाई खून देंगे. वहीं जहां सिख भाई का खून बहेगा वहां हिंदू-मुस्लिम भाई खून देंगे. हम सब आपस में भाई-भाई हैं. आंदोलन मानवता का आंदोलन है. यह सबका आंदोलन है. भाजपा किसानों को जाति और धर्म के नाम पर बांटना चाहती है. हम सरकार को चेतावनी देते हैं कि मंत्री को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ले. कोई गड़बड़ी नहीं करे.
“BJP हमें धर्म और जातिवाद में बांटना चाहती है, सरकार को हमारी चेतावनी है मंत्री को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें वरना देश का किसान अगर बिगड़ गया तो संभालना मुश्किल हो जाएगा”: @GurnamsinghBku#LakhimpurKheriViolence #UttarPradesh pic.twitter.com/zi2LrNLewi
— News24 (@news24tvchannel) October 12, 2021
इसे भी पढ़ें – तिकुनिया में हो रही है ‘अंतिम अरदास’, पहुंचीं प्रियंका गांधी, किसानों ने कहा- राजनीतिक नेता को मंच साझा करने की नहीं अनुमति
बता दें कि श्रद्घांजलि सभा के लिए करीब 30 एकड़ इलाके में इंतजाम किए गए हैं. यह कार्यक्रम स्थल घटनास्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर है. देशभर के लाखों किसान लखीमपुर खीरी पहुंचकर जान गवाने वाले साथियों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं किसान नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि वह राजनेताओं को अपना मंच साझा नहीं करने देंगे.