कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट को आज विरोध का सामना करना पड़ा. यहां ज्ञापन देने पहुंचे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान तुलसी सिलावट मुर्दाबाद के भी नारे लगाए गए.
इसे भी पढ़ेः कोयला और बिजली सकंट पर छिड़ा सियासी घमासान, कमलनाथ ने फिर CM शिवराज पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
बताया जा रहा हैकि जैसे ही इस बात की जानकारी मंत्री सिलावट को लगी, वह तत्काल सर्किट हाउस में ली जा रही जिले की समीक्षा बैठक को छोड़ उनसे मिलने पहुंचे. जहां हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मंत्री सिलावट के साथ बहसबाजी भी की. हालांकि कार्यकर्ताओं की नाराजगी को देखते हुए मंत्री सिलावट उन्हें सर्किट हाउस के कमरे में अपने साथ लेकर पहुंचे और उनकी समस्या को एकांत में सुना. तब कहीं जाकर हिंदू जागरण मंच की नाराजगी दूर हुई.
मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री सिलावट ने कहा कि यह सब उनके परिवार के सदस्य हैं, उन्हें नाराजगी जाहिर करने का पूरा अधिकार है. ऐसे में उनके द्वारा जो ज्ञापन देकर बात कही है, उस पर कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि इस हाई वोल्टेज तस्वीर के पीछे हिंदू जागरण मंच द्वारा ग्वालियर शहर में हो रहे अतिक्रमण के मुद्दे को उठाया गया. जिस पर प्रभारी मंत्री सिलावट द्वारा कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ेः अजब एमपी के गजब मंत्रीः प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा, ऊर्जा मंत्री सड़क पर घुमा रहे भैंस, देखिए वीडियो
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक