धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले के धौलपुर-बाड़ी स्टेट हाईवे पर मंगलवार तड़के लोडिंग पिकअप और कार की भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. हादसे में कार और पिकअप में सवार करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक और घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं. ये सभी करौली के लोकतीर्थ कैलादेवी दर्शन कर लौट रहे थे. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को धौलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उन्हें आगरा रेफर किया गया है.
आगरा जिले के सिकंदरा थाना इलाके के रुनकता निवासी खेमसिंह का परिवार करौली के प्रसिद्ध लोकतीर्थ कैलादेवी मां के दर्शन करके मंगलवार तड़के घर वापस लौट रहा था. तभी रास्ते में खनपुरा गांव के पास में उनकी ईको कार सामने से आ रही एक लोडिंग पिकअप जीप से भिड़ गई. हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में खेमसिंह की 22 वर्षीया पुत्री जमुना, 25 वर्षीय राघवेंद्र उर्फ रंजीत पुत्र विद्याराम निवासी नगला अछनेरा जिला आगरा और क्लीनर का काम करने वाला एक युवक सचिन शामिल है.
इसे भी पढ़ें – दुर्गा प्रतिमा लेने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, एक की मौके पर मौत, 12 घायल
हादसे में घायल हुए लोगों में प्रभु (25), कुनाल (02), हंसिका (01), पूजा (23), गुड्डी (50), भगवान सिंह (25), सीमा (20), बेबी (35), कान्हा (01), रिषभ (06), कुलदीप (26) और जमुनादास (17) व लोडिंग जीप का चालक योगेश (28) शामिल है. हादसे में घायल सभी आगरा जिले के रुनकता निवासी हैं. एक ही परिवार के सदस्य और रिश्तेदार हैं. वहीं, लोडिंग जीप का चालक योगेश तोर का पुरा धौलपुर का निवासी है. धौलपुर के सदर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि लोडिंग जीप धौलपुर से केले लाद कर बाडी जा रही थी.