हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की मिनी मुंबई (इंदौर) अपराधियों की शरणस्थली बन गई है। अपराधी बौफफ होकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आपराधियों ने इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी है।
बदमाशों ने मृतक की आंखों में पहले तो मिर्ची डाली। इसके बाद उसकी चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम आकाश बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक युवक पत्नी को छोड़ कर आ रहा था। पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने बाणगंगा के पोलो ग्राउंड में युवक के आंखों में पहले मिर्ची डाली। इसके बाद युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते हत्या हुई है। सुनसान जगह पर अपराधियों ने युवक की पहले तो रेकी की फिर वारदात को अंजाम दिया।