*पतली कमर लंबे बाल।प्रभु श्रीराम ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके नाम पर लगने वाले यूपी के आजमगढ़ में रामलीला मंच पर इस तरीके से अश्लीलता फैलाई जाएगी।@BJP4UP@myogiadityanath @dgpup @digazamgarh @dmazamgarh @yadavakhilesh pic.twitter.com/U13lp9ST6c
— Avanish Dixit (@avanishetv) October 11, 2021
इसे भी पढ़ें – देखें Video: नए होटल में बार-बालाओं के साथ चल रहा था नाच-गाना, 50 पर मामला दर्ज…
इस मामले पर जीयनपुर के इंस्पेक्टर दिनेश यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. रामलीला के आयोजकों जो कि बीडीसी सदस्य भी हैं, उन्हें थाने बुलाया गया है. इस बात को लिखित में लिया जा रहा है कि रामलीला में धार्मिक कार्यक्रम ही होंगे. किसी तरह का कोई अश्लील डांस नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही 107/16 के तहत कार्रवाई की जा रही है.