राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उपचुनाव के मद्देनजर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर तंज कसा है. वीडी शर्मा ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह उपचुनाव में प्रचार करने क्यों नहीं जा रहे हैं..?

वीडी शर्मा ने काह कि दिग्विजय सिंह पहले ही कह चुके हैं कि मैं प्रचार में जाऊंगा तो वोट कर जाएंगे. दिग्विजय सिंह अप्रासंगिक हो चुके हैं. जनता के बीच जाएं तो जनता को 2003 याद आ जाएगा. बिजली-सड़क-पानी याद आ जाएगी. दिग्विजय सिंह का गुंडिज्म याद आ जाएगा. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश में अपराधीकरण का पर्याय बन चुके थे. वो जनता को याद आ जाएगा.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. दो विधानसभा सीट पर पहले से कांग्रेस का कब्जा था. वहीं, एक लोकसभा और विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा था. सभी सीटों पर 8 अक्टूबर तक पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि है. वहीं, 30 अक्टूबर को वोटिंग है. ऐसे में अब प्रदेश में जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है.