आशुतोष तिवारी, बस्तर। बस्तर में अलायंस एयर को लोगों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसे देखते हुए बस्तर को विशाखापट्टनम, नागपुर और कोलकाता से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने एयर अलायंस से सम्पर्क किया है.

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि यात्रियों की मांग के अनुसार एयर अलायंस के सीईओ से बातचीत कर नए रूटों में जल्द सेवा शुरू करने को लेकर संपर्क किया गया था. एयर अलायंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. उम्मीद है कि जल्द ही विशखापट्टनम-जगदलपुर-रायपुर-नागपुर व विशखापट्टनम-जगदलपुर-झारसुगुड़ा-कोलकाता रूट पर सेवा शुरू होगी.

इसे भी पढ़ें : राज्यपाल से आदिवासियों ने लगाई गुहार, ‘बस्तर को फिर से बना दें ग्राम पंचायत’

दरअसल, इन नगर से जोड़ने की मांग लगातार बस्तरवासियों द्वारा उठाई जा रही थी. वहीं नागपुर से सीधे मुम्बई तक भी कनेक्टिविटी हो सकेगी, जिसको देखते हुए लगातार एयरपोर्ट में यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम किया जा रहा है. इसके अलावा कन्वेयर बेल्ट पर भी काम जारी है, जिसका जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : राजधानी से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त, 91 किलो गांजा के साथ चार आरोपी गिरफ्तार…