मुंबई. IPL के दुसरे एलिमिनेटर के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मात देते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने फाइनल में अपनी जगह पक्का कर लिया है. IPL 2021 का खिताब जीतने के लिए KKR को फाइनल में अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मात देना होगा. 15 अक्टूबर को ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. केकेआर ने पहले भी दो बार IPL की ट्रॉफी को अपने नाम किया है.

IPL के अब तक का इतिहास देखा जाए, तो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दो बार खिताब जीता है. साल 2012 और 2014 में कोलकाता चैम्पियन बनी थी. KKR की खास बात ये है कि ये टीम जब भी फाइनल में पहुंची है, खिताब बिना अपने नाम किए रूकी नहीं है. IPL 2012 के फाइनल में कोलकाता ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मात दे कर खिताब अपने नाम किया था. वहीं, इसके बाद साल 2014 के फाइनल में KKR ने Kings XI Punjab (पंजाब किंग्स) को 3 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया था.

इसे भी पढ़ें – फिल्म ‘Shehzada’ में साथ नजर आएंगे कार्तिक और कृति, अगले साल होगी रिलीज … 

ऐसा है कोलकाता का IPL में सफर

  1. 2020- पांचवां स्थान
  2. 2019- पांचवां स्थान
  3. 2018- क्वालिफायर-2
  4. 2017- क्वालिफायर-2
  5. 2016- एलिमिनेटर
  6. 2015- पांचवां स्थान
  7. 2014- चैम्पियन
  8. 2013- सातवां स्थान
  9. 2012- चैम्पियन
  10. 2011- एलिमिनेटर
  11. 2010- छठा स्थान
  12. 2009- आठवा स्थान
  13. 2008- छठा स्थान

वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल बने स्टार

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए उनके बल्लेबाजों ने काफी कमाल दिखाया है. खासकर UAE में हुए IPL 2021 के दूसरे हिस्से में शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर की जोड़ी ही KKR को आगे लेकर गई है. इस सीजन में KKR की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी का ही नाम शामिल है.

इसे भी पढ़ें – Sidharth Malhotra को मिली नन्हीं Kiara Advani, वीडियो देख आप भी कहेंगे – हाय मैं मरजावां … 

  • शुभमन गिल- 427 रन
  • राहुल त्रिपाठी – 395
  • वेंकटेश अय्यर- 320 रन

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मोर्गन ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि हम अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखना चाहते हैं, जहां फाइनल में पहुंचकर जीत हासिल की जाए. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स भी एक शानदार टीम है, जिसने कई बार फाइनल में जगह बनाई है और जीत भी दर्ज किया है. ऐसे में 15 अक्टुबर के फाइनल मुकाबले पर हमारी नजर है और हम इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.