कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिला प्रशासन की टीम ने पुरानी छावनी इलाके में स्थित गंगा मालनपुर में बने एक मकान को जमींदोज कर दिया। यह मकान जिला बदर आरोपी का था। मौके पर किसी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़े उसके लिए बड़ी संख्या में सरकारी अमले के कर्मचारी मौके पर थे।
जिले में एक समय मे एक बार फिर एंटी माफिया अभियान की शुरुआत हुई है। इसी कड़ी में बदमाश बल्ली कमरिया के सरकारी जमीन पर बनाये गए मकान को जमीदोज कर दिया गया। करीब ढाई हजार स्क्वायर फीट में बने इस मकान की कीमत करीब 25 लाख रुए थी। फिलहाल बल्ली कमरिया एक वारंट के सिलसिले में इन दिनों ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद है।
हालात न बिगड़े इसके लिए जिला प्रशासन नगर निगम के अमले और पुलिस के साथ गंगा मालनपुर स्थित सर्वे नंबर 450 और 451 पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचा था। दो जेसीबी मशीनों के जरिए बड़े भू-भाग में फैले मकान को गिरा दिया गया।