शब्बीर अहमद, भोपाल। हमीदिया अस्पताल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में तीसरी बार हादसा हुआ है। बिल्डिंग के छज्जे का एक हिस्सा आज सुबह भरभरा कर गिर गया। निर्माणाधीन इमारत का बाहरी छज्जा गिर गया। हादसे के समय महिलाएं ओपीडी में पर्चा बनवा रही थी। छज्जा पर्चा बनवाने वाली जगह के पास ही गिरी, जिसमें महिलाएं बाल-बाल मच गई। वरना कोई अनहोनी हो सकती थी।
दरअसल निर्माणाधीन बिल्डिंग में तीन घधटनाएं हो चुकी है। पिछले दिनों 1 टन वजनी एंगल गिर गया था। वहीं 3 दिन पहले निर्माणाधीन बिल्डिंग के तीसरके-चौथे फ्लोर पर आग लग गई थी।