![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखनाथ पहुंचे. यहां मंदिर में सीएम योगी ने महानवमी के अवसर पर कन्या पूजन किया. सीएम ने विजयादशमी की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर के नवनिर्मित अन्न क्षेत्र में पूरे विधि-विधान के साथ परंपरागत कन्या पूजन किया. उन्होंने मां भगवती के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव की पहले पूजा-अर्चना की, उसके बाद अपने हाथों से भोजन कराकर दक्षिणा के साथ उनकी विदाई की. इस दौरान मंदिर में पहुंची अन्य कन्याओं को भी उसी श्रद्धाभाव से भोजन कराया गया और विदाई की गई. मुख्यमंत्री के पहुंचने के साथ पूजन प्रक्रिया शुरू हुई. सबसे पहले उन्होंने बारी-बारी से थार में नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव को खड़ा कर उनका पांव पखारा. उसके बाद टीका लगाकर चुनरी ओढ़ाई और आरती उतारी. पूजा के बाद कन्या भोज का कार्यक्रम शुरू हुआ.
नवरात्रि का पावन पर्व शक्ति की आराधना और आध्यात्मिक जागरण का महानुष्ठान है।
आज @GorakhnathMndr में देवी स्वरूपा नौ कुमारी कन्याओं के चरण प्रक्षालन कर विधि-विधान से पूजन एवं आरती सम्पन्न करने के उपरांत उन्हें भोजन प्रसाद ग्रहण कराया तथा दान-दक्षिणा देकर प्रणाम किया। pic.twitter.com/RGEXrUhcRk
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 14, 2021
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि ‘नवरात्रि का पावन पर्व शक्ति की आराधना और आध्यात्मिक जागरण का महानुष्ठान है. आज गोरखपुर में देवी स्वरूपा नौ कुमारी कन्याओं के चरण प्रक्षालन कर विधि-विधान से पूजन एवं आरती सम्पन्न करने के उपरांत उन्हें भोजन प्रसाद ग्रहण कराया तथा दान-दक्षिणा देकर प्रणाम किया.’