निलेश भानपुरिया, झाबुआ। सोशल मीडिया में पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब सूर्खियां बटोर रहा है। दरअसल वायरल वीडियो में शराब-कबाब के साथ दो पुलिसकर्मी जाम से जाम छलकाते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों पुलिसकर्मी खाकी वर्दी में हैं, जिससे साफ है कि दोनों ड्यूटी के दौरान ही जाम से जाम छलका रहे हैं। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने दोनों एएसआई को निलंबित कर दिया है। वहीं एसआई रामसिंह चौहान को लाइन अटैच किया है।
वायरल वीडियो झाबुआ जिले के पारा पुलिस चौकी की बताई जा रही है। दोनों पारा पुलिस चौकी में एएसआई के पद पर तैनात हैं। दोनों के नाम लाल सिंह चौधरी और प्रेमचंद परमार है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।