यादवेन्द्र सिंह, खरगोन। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सिंधु बॉर्डर पर किसान के शव मिलने की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। कैलाश विजवर्गीय का कहना था कि सिंधु बार्डर पर किसान का शव मिलना दुःखद घटना है। किसान आंदोलन के नाम पर जो लोग आंदोलन कर रहे है वह शंका पैदा कर रहे है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिये। कैलाश विजयवर्गीय खंडवा खरगोन जिले के बडवाह विधानसभा में आज भाजपा के विजय संकल्प ध्वज अभियान अभियान की शुरुआत करने पहुंचे थे।
कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा के ऊपर दिए गए कमलनाथ के बयान पर भी पलटवार किया है। उन्होंने सवाल किया कि क्या कमलनाथ पैजामा पहनकर पैदा हुए थे ? कैलाश विजयवर्गीय का कहना था की चुनाव प्रचार में अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं होना चाहिये। मध्यप्रदेश में पहले कभी ऐसा नही हुआ है। मर्यादित भाषा का ही उपयोग होता रहा है। चाहे वह सुन्दरलाल पटवा हो, अर्जुनसिंह हो, कैलाश जोशी या मोतीलाल वोरा रहे हों।
इस दौरान कैलाश विजवर्गीय ने बडवाह में खंडवा लोकसभा उपचुनाव के भाजपा उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में करीब 2 किलोमीटर का रो शो किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सोनी के घर भाजपा का ध्वज फराकर विजयदशमी पर्व पर भाजपा के विजय संकल्प ध्वज अभियान की उन्होंने शुरूआत की। कैलाश विजयवर्गीय ने खंडवा लोकसभा उपचुनाव में 5 लाख से अधिक वोटों से भाजपा के जीतने का भी दावा किया।