अजय सूर्यवंशी,जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार ने दुर्गा विसर्जन करने जा रहे ग्रामीणों को कुचल दिया है. इस हादसे में 16 ग्रामीण घायल हो गए हैं. जिसमें से 5 लोगों की मौत की खबर है. लेकिन अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस घटना की दर्दनाक वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो आपको विचलित कर सकती है. घटना पथलगांव थाना क्षेत्र का है.

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जशपुर शहर में चक्काजाम कर आवगमन अवरुद्ध कर दिया है. सभी लोग दुर्गा विसर्जन करने जा रहे थे. तभी कार लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गई. 15 किलोमीटर दूर वाहन को पकड़कर ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि कार में भारी मात्रा में गांजा रखा गया था. जशपुर में फिलहाल तनाव की स्थिति है.

BIG BREAKING: गांजे से भरी तेज रफ्तार कार ने 16 लोगों को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने गाड़ी को किया आग के हवाले… 

ग्रामीणों का कहना है कि 16 लोग घायल हुए हैं. जिसमें से 5 लोगों की मौत की खबर है. भीड़ इतना आक्रोशित है कि घायलों से किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है. कलेक्टर, एसपी और आलाधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है. भीड़ को कंट्रोल करने लाठीचार्ज की स्थिति निर्मित हो गई है. पत्थलगांव के सभी रास्ते को सील कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि जशपुर में उस भीड़ तक पहुंचने से पहले कार सवार ने एक व्यक्ति को कुचला था, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए भीड़ उसके पीछे भागी. तब कार सवार युवक ने वाहन की रफ्तार तेज कर दी. इतने में ही सामने माता का विसर्जन करने जा रहे भक्तों को कुचलते हुए आगे निकल गई.

BIG BREAKING: भीषण सड़क हादसे में 7 महिलाओं और 4 बच्चे समेत 11 लोगों की मौत, इलाके में पसरा मातम, CM ने जताया शोक… 

आदिवासियों के साथ खड़ी है सरकार: हसदेव अरण्य क्षेत्र के आदिवासियों ने CM से की मुलाकात, बघेल ने कहा- लेमरू एलीफेंट रिजर्व का क्षेत्र 1995 वर्ग किमी से नहीं होगा कम 

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus