समीर शेख, बड़वानी। जिला पुलिस ने चोर गिरोह का खुलासा किया है। बड़वानी पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चार बाइक जब्त की गई है। तीनों ही आरोपी जिले के रहगुन के रहने वाले हैं।
दरअसल शहर में इन दिनों बाइक चोरी की वारदातें बढ़ गई है। बढ़ती चोरी और दशहरा मैदान पर बाइक चोरी की घटना के चलते पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की है।
टीम को सूचना मिली कि दशहरा मैदान से चोरी हुई बाइक को दो लड़के ओलंपिक चौराहा तरफ से लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों को सिलावद रोड से पकड़ा। आरोपियों ने पूछताछ करने पर चोरी के मामलों का खुलासा हुआ। पुलिस ने अजय वास्कले रोहित भार्गव राजू भार्गव तीनों निवासी रहगुन को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से चार बाइकें जब्त की गई है। जब्त किए गए बाइकों की कीमत 2 लाख रुपए लगभग है।
देहातों में वारदात को देते थे अंजाम
चोर गिरोह से इस बात का भी खुलासा हुआ कि ये लोग शहर में कैमरे और पुलिस होने के चलते देहातों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आरटीओ से 1 महीने में कागज निकालने का कहकर भोले भाले लोगों को 5 से 10 हजार में गाड़ियां बेच दिया करते थे।