जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुख जताया है. उन्होंने घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों को बेहतर इलाज मुहैय्या कराने को कहा गया है. वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने एसपी को तत्काल हटाने और मृतकों के परिजन को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग की है.

देखें दर्दनाक VIDEO: दुर्गा विसर्जन करने जा रहे एक दर्जन से ज्यादा भक्तों को तेज रफ्तार कार ने कुचला, 16 घायल, 5 की मौत की खबर! 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथमदृष्टया दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है. जांच के आदेश दिए गए हैं. कोई भी बख्शा नहीं जाएगा. सबके साथ न्याय होगा. ईश्वर दिवंगतजनों की आत्मा को शांति दे. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जशपुर की घटना हृदय विदारक है. घटना के बारे में सोचकर मैं स्वयं विचलित हूँ. इसमें दोषियों को बिल्कुल भी नहीं छोड़ा जाएगा. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल कलेक्टर और एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद पता चल पाएगा कि ऐसे विदारक घटना का कारण क्या है ? चाहे दोषी कोई भी हो बख़्शा नहीं जाएगा. उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की भी बात कही है.

BIG BREAKING: गांजे से भरी तेज रफ्तार कार ने 16 लोगों को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने गाड़ी को किया आग के हवाले… 

पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ये वीडियो बेहद दर्दनाक है. छत्तीसगढ़ में नशा माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं, अब क्या धार्मिक जुलूस निकालने वालों को ऐसे ही कुचल दिया जाएगा. जशपुर एसपी को तत्काल हटाया जाए. मृतकों के परिजन को 50 लाख का मुआवजा और घायलों के इलाज की तुरंत व्यवस्था की जानी चाहिए.

बता दें कि जशपुर जिले में दुर्गा विसर्जन करने जा रहे ग्रामीणों को कार से कुचलने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ओडिशा से गांजा तस्करी कर दोनों आरोपी मध्यप्रदेश जा रहे थे. पुलिस ने दोनों तस्करों को पकड़ा है. इस हादसे में 16 ग्रामीण घायल हैं. जबकि 5 लोगों की मौत की खबर है. लेकिन अधिकारिक पुष्टि सिर्फ एक ही मौत की है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus