आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। बस्तर दशहरा पर्व विश्व विख्यात है. 75 दिनों तक चलने वाले पर्व में अद्भुत रस्में भी निभाई जाती है. पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में बस्तर पुलिस की अहम भूमिका होती है. पुलिस पर हर तरह का दबाव होता है. ऐसे में दशहरा पर्व के समापन के बाद बीती रात बस्तर पुलिस के अधिकारी और जवान माता के भजन पर जमकर थिरके.
बस्तर दशहरा में शामिल होने वाले लोगों को नियंत्रण करने के साथ राज परिवार, वीआईपी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के आला अधिकारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस के कंधे पर होती है. ऐसे में महिला IPS अधिकारी अंकिता शर्मा समेत बोधघाट कोतवाली के थाना प्रभारी, महिला डीएसपी, आरआई समेत ड्यूटी पर लगे कई जवान देर रात ड्यूटी खत्म करने के बाद माता के भजन पर जमकर थिरके.
इसे भी पढ़ें : राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की फिर बढ़ीं मुसीबतें, शर्लिन चौपड़ा ने की FIR दर्ज
दरअसल, दशहरा पर्व के दौरान बस्तर में पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है. माता के भजनों में बस्तर के आदिवासी समेत शहरवासी भी जमकर थिरकते हैं. बीते रात शहरवासियों के साथ पुलिस अधिकारी भी माता के भजन की धुन पर बस्तरिया नृत्य करते नजर आए.
Read More : “Selective Approach To Human Rights Is Harmful”; Says PM Modi